भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी द्वारा शौर्य संचलन यात्रा का किया भव्य स्वागत।
रविवार, 5 जनवरी 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में भीलवाड़ा महानगर में रविवार को आयोजित विराट त्रिशूल दीक्षा, हिंदू धर्मसभा व शौर्य संचलन का आयोजन हरि शेवा धाम में किया गया। शौर्य संचलन का श्री गेस्ट हाउस चौराए पर विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद षष्टि पूर्तिवर्ष मे गीता जयंती व गुरु गोविंद सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में विराट त्रिशूल दीक्षा का आयोजन हरी सेवा वाटिका में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया मौजूद थे। दोपहर में त्रिशूल दीक्षा के बाद शौर्य संचालन निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुनः हरि शेवा धाम पर संपन्न हुआ। शौर्य संचलन का भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम उपमहापौर रामनाथ योगी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सत्यनारायण शर्मा व सत्यनारायण गुग्गड, गोर्वधन सिंह कटार, बाबूलाल टांक, राजकुमार ईनाणी, पार्षद मधु शर्मा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र कच्छावा, पवन लोढ़ा, चेतन मानसिंहका, बहादुर सिंह, एडवोकेट हंसराज यादव, मोहन दिया, राजकुमार पगारिया, अजय पाराशर सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिकगण मौजूद थे।