शहीद दिवस पर अमर शहीद हेमू कालानी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
मंगलवार, 21 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति के तत्वाधान में अमर शहीद सिंध सपूत हेमू कालानी के शहीद दिवस पर हेमू कालानी सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंधी पंचायत और नवयुवक मंडल के सदस्यों सहित श्री गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सचिव किशोर राजपाल ने अमर शहीद हेमू कालानी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में सबसे कम उम्र के शहीद सिंध सपूत हेमू कालानी हुए हैं जो 19 वर्ष की आयु में हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए । इस दौरान सिंधी पंचायत अध्यक्ष लीला राम चांदवानी, संरक्षक जीवत राम मेठानी ,पूर्व सचिव टीकम हेमनानी,अधिवक्ता प्रदीप रांका ,चेतन भूरानी ,प्रेमचंद दिनवानी ,नंदलाल तीर्थवानी, जितेंद्र हेमनानी,मूलचंद बुलानी, हरीश गनवानी,गुलशन हेमनानी ,गोविंद राम चांदवानी, टेक चंद जैसवानी ,कमल शर्मा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी।