-->
एलएनजे ग्रूप के प्रबंध निदेशक झुनझुनवाला के जन्मदिवस पर चार दिवसीय चिकित्सा शिविर शुरू

एलएनजे ग्रूप के प्रबंध निदेशक झुनझुनवाला के जन्मदिवस पर चार दिवसीय चिकित्सा शिविर शुरू

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय श्री शुभम प्राकृतिक  चिकित्सालय परिसर में L,N,j ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रिजु  झुनझुनवाला आरएसडब्ल्यूएम  खारीग्राम के जन्मोत्सव पर  चार दिवसीय चिकित्सा शिविर  हुआ शुरू। इस अवसर पर आरएसडब्ल्यूएम खारीग्राम  से  एसके तिवारी, पवन  गुप्ता ने धनवंतरी जी के दीप प्रज्वलंकर शिविर का शुभारंभ किया । एसके तिवारी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपने जीवन में  अपनाने के लिए कहा व इस चिकित्सालय में साल में चार शिविर लगाने की घोषणा की। शुभम सेवा संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा योग पद्धति को अपने जीवन में अपनी लाइफ स्टाइल में अपना कर स्वस्थ बनने पर जोर दिया। मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 35 मरीज ने अपना इलाज हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया है उक्त शिविर डॉक्टर पार्थिव जोशी अर्चना जोशी के कुशल निर्देशन में दिनांक    16 जनवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान T,c जैन , गोपाल जागेटिया, सुरेश चौधरी, स्नेहलता डाबरिया, हनुमा सोमानी ,रितु नवाल, रश्मि वर्मा, कैलाश  लड्ढा, सुगन जेसवानी,  इंदर चंद ट्रेलर, जीएल यादव, महावीर शर्मा ,सुरेश चौधरी, प्रवीण गुलाटी, गोपाल जागेटिया, भागचंद चौधरी, जयदेव देवपुरा, प्रेम शंकर शर्मा, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र मिश्रा, विमला खटीक आदि कई गणमान्य लोग थे। अगला शिविर स्वर्गीय बसंती लाल जी अजमेरा कनेछन कला वालों की पुण्य स्मृति में श्रीमती शांति अजमेर के द्वारा 3 फरवरी को होगा। जीएल यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article