सीएम भजनलाल शर्मा की बेंगलुरु में राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर ने की अगवानी
शनिवार, 18 जनवरी 2025
शाहपुरा | कमलेश शर्मा
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। जहां बेंगलुरु पहुंचने पर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर राज्यपाल थावरचंद गुर्जर के ओएसडी देवरिया निवासी शंकर गुर्जर ने सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत किया।
ओएसडी गुर्जर ने बताया कि सीएम शर्मा बेंगलुरु में वेल्लारी रोड स्थित पैलेस ग्राउंड में सुवर्णा समब्रह्म एवं 11वां राज्य स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन तथा राजस्थानी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। जहा बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों द्वारा स्वागत किया गया। यहां कार्यक्रम के समापन के बाद प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया।