वैष्णव बैरागी सेवा समिति द्वारा जगत् गुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी जी की जयंती पर शोभायात्रा निकाली।
बुधवार, 22 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय वैष्णव बैरागी सेवा समिति द्वारा जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती पर सब्जी मंडी वाले श्री बालाजी मंदिर से झांकियों के साथ शोभायात्रा यात्रा गाजेबाजे से शुरू हुई जो पुराना बाजार, हुरडा रोड , बावड़ी चौराया, सदर बाजार , टिकम चौराया, भीलवाड़ा रोड़ होते हुए सार्वजनिक धर्मशाला में समापन हुआ, जहाँ जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी की महाआरती की गई। सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह, समाज सेवी, रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार ने कहा कि समाज को संगठित रहना चाहिए तथा पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए जिससे समाज भी आगे बढ़े | महंत कृष्णगोपाल वैष्णव ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर सनातन धर्म में विश्वास रखना चाहिए | सेवा समिति के अध्यक्ष दाता सांवरा धाम जगदीश दास बैरागी ने आगंतुक समाज बंधुओ का स्वागत कर आभार प्रकट किया | कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैष्णव राष्ट्रीय संयोजिका मंजू वैष्णव जयपुर सहित सेवा समिति पदाधिकारी, गणमान्यजन, महिलाऐं, बच्चें मौजूद थे।