वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान बिजयनगर के तत्वावधान में जगत् गुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी जी की जयंती मनाई गई।
मंगलवार, 21 जनवरी 2025
विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान बिजयनगर द्वारा श्री 1008 श्री रामानंदाचार्य स्वामी जी की 725 वीं जयंती मनाई गई। सभी ने श्री रामानंदाचार्य स्वामी जी की पूजा अर्चना की एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान सेवा समिति के राधेश्याम राजाराम वैष्णव, रामचरण वैष्णव , ओम वैष्णव ,राजेश वैष्णव फैशन पॉइंट,
बछराज वैष्णव,किशन वैष्णव,
बंटी वैष्णव , सुशील वैष्णव ,
राजेश वैष्णव, गौतम वैष्णव, ओम वैष्णव संगरिया ,
शिवराज वैष्णव, देवीलाल वैष्णव , टीकम वैष्णव,
घनश्याम वैष्णव , राजाराम वैष्णव बडली, अनिल वैष्णव, बालकिशन वैष्णव , एडवोकेट गोपाल वैष्णव,
नंदराम वैष्णव , गोपाल वैष्णव, रघुवीर वैष्णव, शिवराज वैष्णव लसाडिया, ओम प्रकाश कंपाउंडर, आयुष वैष्णव, दिनेश वैष्णव लांबा ,
वासुदेव वैष्णव सहित कई मौजूद थे।