हुरडा तहसील क्षेत्र के राजस्व पटवारी चौथे दिन भी हड़ताल करते हुए धरने पर बैठे रहे।
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा तहसील क्षेत्र के सभी राजस्व पटवारियों ने राजस्थान पटवार मंडल के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चौथे दिन भी बैठे। सभी पटवारी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने हड़ताल पर बैठे रहे।
पटवार मंडल हुरडा तहसील उपशाखा के अध्यक्ष विनोद कुमार बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना, इसलिए हमे हड़ताल पर जाना पड़ा है, हड़ताल का आज चौथा दिन है व जहाजपुर में एसडीएम द्वारा दबाव बनाने के बाद भी पटवारी संघ नहीं झुकेगा, यहाँ पर भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा काम पर लौटने के लिए कह रहे हैं,लेकिन कोई भी पटवारी काम पर नहीं लौटेगा। हड़ताल पर बैठने वालों में अध्यक्ष विनोद कुमार बैरवा, भेरूलाल खटीक, दातार सिंह, भीम सिंह, सुखविंद्र सिंह,मुकेश चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, बलवीर चौधरी, मेहराम चौधरी दुर्गा चौधरी,अन्वीशा चौधरी, कल्पना चौधरी,घमला चौधरी, आशा चौधरी,दशरथ सहित मौजूद थे।