राज्य के उप मुख्यमंत्री व भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री बैरवा का भाजपा ग्रामीण व शहर मंडल ने किया स्वागत।
सोमवार, 13 जनवरी 2025
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय 29 मिल चौराहे नेशनल हाईवे पारीक होटल पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बेरवा का भाजपा हुरडा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमत सिंह राठौड़ एवं नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया। जिले के प्रभारी एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को से कहा कि कार्यकर्ता रीड की हड्डी होते हैं मैं भी आपकी तरह पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं, उप मुख्यमंत्री बैरवा ने गुलाबपुरा , कंवलियास में रोडवेज बसों के आवागमन एवं ठहराव को लेकर संगठन द्वारा उठाई गई मांग पर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा भोजरास पंचायत में बैरवा बस्ती की जमीन जो पूर्व में खेल मैदान के लिए विद्यालय को आवंटित की गई ,उसे पुनः बैरवा बस्ती में आवंटित कर पट्टे दिलाए जाने की मांग की, क्योंकि जिस विद्यालय में आवंटित की गई वह विद्यालय सीनियर विद्यालय में मर्ज हो गया, इस पर मंत्री बैरवा ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए,इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमत सिंह राठौड़, पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष उमराव सिंह चोरडिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक नगर भाजपा अध्यक्ष इंदर चंद चपलोत, महामंत्री मनोज तोषनीवाल, उपाध्यक्ष विकास आचार्य ,लड्डू बना ,ग्रामीण मंडल महामंत्री दीपक सेन, सहित ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य सरपंच गण गुलाबपुरा नगर पालिका के पार्षदगण एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।