-->
विधायक सांखला ने ग्राम पंचायत सरेरी में विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

विधायक सांखला ने ग्राम पंचायत सरेरी में विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत सरेरी में 
विधायक जब्बर सिंह सांखला ने किये विकास कार्यों का लोकार्पण। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड के अध्यक्षता एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमत सिंह राठौड़, रामलाल सोलंकी जिला परिषद सदस्य, राजू लाल कुमावत पंचायत समिति सदस्य, पप्पुड़ी तेजमल कुमावत उप सरपंच के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। विधायक कोष एवं पंचायत समिति हुरडा मद से स्वीकृत 29 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया । सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर सहित ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । ग्राम वासियों की प्रमुख मांग को ग्राम के वरिष्ठ जन राजेंद्र खटोड़ ने सरेरी को पुनः अंटाली तहसील से हटकर हुरडा तहसील में यथावत रखने एवं कन्या विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने हेतु अवगत करवाया। विधायक सांखला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि में विधानसभा क्षेत्र में जन उपयोगी कार्य एवं समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए आमादा हुं। ग्राम वासियों द्वारा बताई गई मांग को आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के ध्यान में लाकर ग्राम वासियों के हित में जायज मांग को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया । प्रधान राठौड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत समिति हुरडा की सभी ग्राम पंचायतो में दलगत राजनीति से परे एवं बिना किसी राजनीतिक द्वैषता पूर्ण  विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति  की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सरेरी को भी इन चार वर्षो में 47  लाख रुपए के वित्तीय स्वीकृति जारी होकर विकास कार्य करवाये जा चुके हैं। भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हनुमत सिंह राठौड़ ने सभी दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा राजनीतिक क्षेत्र में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आपसी तालमेल व सामजस्यता पुर्ण जनहित कार्य करवाने के लिए सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष हेमराज चौधरी, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मंडवा ,सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत, महिपाल सिंह चुंडावत, कैलाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, देवकरण कोठारी, लड्डू बना रूपाहेली, गुलाबपुरा मंडी अध्यक्ष भेरूलाल गढ़वाल, जगदीश गढवाल, श्यामलाल राठी, सांवरलाल जाट, भाजपा महामंत्री दीपक सेन ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र हेमनानी सहित ग्रामवासी मौजूद थे।। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल सिंह चौधरी ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article