निशुल्क साइकिल योजना छात्राओं के लिए वरदान - सरपंच चाडा
शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
शाहपुरा| कमलेश शर्मा
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं| ऐसे में कई छात्राओं के घर स्कूल से काफी दूर है जिससे उनको आने में काफी समस्या होती है कई बार तो वह शिक्षा प्राप्त करने से भी वंचित रह जाते हैं| इन्हीं सभी समस्याओं को देखते राज्य सरकार द्वारा फ्री साइकिल योजना की शुरुआत की गई| इस योजना के तहत कक्षा 9वीं की बालिकाओं को फ्री साइकिल प्रदान की जा रही हैं|
इन दिनों भीलवाड़ा जिले की सभी स्कूलों में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा हैं। साइकिल पाकर छात्राओं में बेहद खुशी देखी जा रही हैं।
शुक्रवार को सणगारी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कक्षा 9 की 12 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि सणगारी सरपंच भागचंद चाडा, अध्यक्षता दशरथ शर्मा, एसएमसी सदस्य पूर्व उपसरपंच रामकिशन बैरवा एवं वार्ड पंच हेमराज सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
सणगारी सरपंच भागचंद चाडा ने बताया की राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ़ रही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्री साइकिल योजना की शुरुआत की है| इस योजना के तहत कक्षा 9 वीं की छात्राओं को फ्री साइकिल वितरण की जाएगी| यह योजना राज्य की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करेगी| ऐसी बालिकाएं जिनके घर विद्यालय से काफी दूर है और उन्हें आने में काफी समस्या होती है उन्हें इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा।