-->
भीलवाड़ा से 70 श्रद्धालुओं का जत्था वैष्णो देवी के लिए हुआ रवाना।

भीलवाड़ा से 70 श्रद्धालुओं का जत्था वैष्णो देवी के लिए हुआ रवाना।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा  शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित जय मां इच्छापूर्णी दुर्गामाता मंदिर से 70 सदस्यों श्रद्धालुओं का जत्था ट्रेन से कटरा स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। जय माँ शरणंम मिशन सेवा समिति के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, मंदिर की माता पारो बहन के नेतृत्व में 70 सदस्यों का जत्था ट्रेन से रवाना हुआ। जत्थे में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल है। दर्शनार्थ जाने वाले सदस्यों का भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में भक्तों ने  मालयार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। 
स्टेशन पर एकत्रित हुए भक्त नाचते गाते ट्रेन में सवार होकर यात्रा के लिए निकले। सदस्यों का जत्था बुधवार सुबह 9 बजे ट्रेन से भीलवाड़ा से अजमेर रवाना हुआ। दोपहर में अजमेर से दूसरी ट्रेन से कटरा के लिए रवाना होंगे। 16 जनवरी को कटरा पहुंचेंगे, जहां ज्योत जलाने के साथ ही भजन-कीर्तन करने के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वस्त्रनगरी के लोगो की सुख-समृद्धि की मंगलकामना करेंगे। वैष्णो देवी माता मंदिर से सदस्यों का यह जत्था जम्मू पहुंचेगा, जहां उषा माता मंदिर में मातारानी के दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की जाएगी। आरती-अरदास व सत्संग-कीर्तन के बाद 19 जनवरी को माता पारो बहन के नेतृत्व में जत्थे में शामिल सदस्य ट्रेन से रवाना होकर 20 जनवरी को भीलवाड़ा पहुंचेंगे। समिति द्वारा पिछले 18 वर्षों से वैष्णो देवी की यात्रा हर वर्ष की जाती है। इस यात्रा में पीताम्बर आसनानी, करिश्मा आसनानी, भगवती बहन, ज्योति आसनानी, रमेश गुरनानी, हेमंत रामनानी, दिव्या खोतानी, मुस्कान जगत्यानी, करिश्मा आसनानी, स्वीटी गुरनानी, वैदिक आसनानी, रोहित नंदवानी, अनिल आसनानी, दीपक पेशवानी, दीपक केशवानी, किरण मामनानी, पंकज जगत्यानी, भारत डोड़ानी, पुनीत गुरनानी सहित कई भक्त शामिल है। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article