-->
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद NCPSL की नोट बुक का हुआ विमोचन।

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद NCPSL की नोट बुक का हुआ विमोचन।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव )  भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी  हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद (NCPSL) की नोट बुक का विमोचन किया गया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि संत मायाराम जी, भारतीय सिन्धु सभा कोटा संभाग प्रभारी जय चंचलानी, भीलवाड़ा सम्भाग प्रभारी वीरुमल पुरसानी द्वारा संयुक्त रुप से विमोचन किया गया। सभा के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुलाबानी ने कहा कि पूरे राजस्थान में आयोजित सिंधी भाषा अधिगम केंद्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नोट बुक नि:शुल्क वितरित की जायेगी। इस अवसर पर अखिलेश व्यास, मोहन लाल शर्मा, रोमा नोतानी, अनिता चंचलानी, डॉ. रुपा पारीक, श्रीमति उमा वैष्णव, निशि डोड़वानी आदि उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article