-->
संत निरंकारी सत्संग भवन में क्षमा याचना दिवस मनाया गया।

संत निरंकारी सत्संग भवन में क्षमा याचना दिवस मनाया गया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन पर सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से निरंकारी महात्माओं द्वारा क्षमा याचना पर्व के उपलक्ष में सत्संग रखा गया, जिसमे उदयपुर के महात्मा श्री हिरा लाल जी ने बताया कि सभी को क्षमा करने वाला ही महान नही होता है बल्कि क्षमा मांगने बाला भी महान होता है, अथह हम सभी के जीवन में  जाने अंजाने मे होने बाली गलतियों की  एक दूसरे से क्षमा मांगनी चाहिए और एक दूसरे को दिल से क्षमा करना भी चाहिए व हमेशा एक दूसरे का आदर  सत्कार करना चाहिए साथ ही हमे आपस में मिल जुल कर प्रेम प्यार से रहकर संसार में शांति स्थापित करना चाहिए तथा मानवीय गुणों को स्थापित करना चाहिए  ।  सेवादल के संचालक महात्मा श्री निकंत कुमार जी ने अपनी पूरी यूनिटो के सेवादल के भाई बहिनों के साथ पूरे साल भर की जाने वाली सेवाओं में होने वाली गलतियों के लिए सभी संगत से क्षमा याचना गीत के साथ क्षमा का दान देने की प्रार्थना की। इस दौरान
 सत्संग में गुलाबपुरा, आसींद, अरवड़ ब्रांच के संयोजक, महात्मा श्री ओंकार सिंह जी, 
संचालक महात्मा श्री निकंतकुमार जी,  बिजयनगर की बहिन सुमन जी, आसींद के महात्मा श्री अशोक जी, शाहपुरा की बहिन दीपिका जी एवं न्यारा, विजयनगर,आसींद,शाहपुरा, अरबड,देवलिया कला, रूपाहेली के सभी संत महात्माओं  संगत ने सत्संग में  सहयोग के साथ बड़ चढ़ कर आनंद लिया और सत्संग के आयोजन को सफलता पूर्वक सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। संयोजक महात्मा
श्री ओंकार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article