किशनगढ़ एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र की महिला एंव बाल विकास मंत्री का किया स्वागत।
रविवार, 29 दिसंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपा पदाधिकारी व क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी ने महाराष्ट्र के महिला एंव बाल विकास मंत्री का किशनगढ़ एयरपोर्ट पर किया स्वागत। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी लगाने एवं पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में ब्रह्मा जी के दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र से महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरें निजी विमान से दल के साथ पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारी एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा
गुलदस्ता प्रदान कर शाॅल ओढाकर कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंटकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष व भाजपा महामंत्री महेंद्र सिंह जामोला ने पृथ्वीराज चौहान की नगरी पर आगमन पर उनका गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया , साथ ही मंत्री से महाराष्ट्र में निवास कर रहे राजस्थानी वासियों के हितों का ध्यान रखने हेतु भी आग्रह किया । इस दौरान कपिल सन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल बाहेती का भी स्वागत अभिनंदन किया गया । इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री महेंद्र सिंह चुंडावत , पार्षद रोहित चौधरी, उद्योगपति कमल शर्मा, सुरेंद्र सिंह राणावत, गोविंद चंदवानी, बलवीर सिंह शेखावत ,बसंत कुमार ,अमर सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार सहित मौजूद थे।