बिजयनगर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने मुस्तफा व उपाध्यक्ष बने सोनी।
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अभिभाषक संघ बिजयनगर के चुनाव में गुलाम मुस्तफा बगवान बने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अरुण सोनी बने। अभिभाषक संघ के चुनाव में 55 मतदाताओं में से 37 गुलाम मुस्तफा को व पूनमचंद शर्मा को 18 मत मिले। चुनाव अधिकारी भवानी प्रताप सिंह राठौड़ व सुनील खत्री ने बताया कि गुलाम मुस्तफा 19 वोटों से विजयी हुए। इससे पूर्व चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपाध्यक्ष पद पर अरुण सोनी व सचिव पद पर आशीष त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार खेतावत व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सनी कुमावत व संयुक्त सचिव पद पर यादुपति त्रिपाठी एंव कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक टेलर, अरिहंत लोढ़ा, रवि पारीक, विनय पोखरण को निविरोध निर्वाचित किया गया। इस प्रकार अभिभाषक संघ विजयनगर की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का अभिभाषक संघ विजयनगर के सदस्यों ने माला पहन कर साफा बंधवा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान एडवोकेट धीरज मालवीय, सुशील जोशी ज्ञानचंद शर्मा नवीन कुमार सोनी अशोक टेलर, माया शर्मा, श्वेता भंडारी, योगेश शर्मा, विजय सिंह राठौड़, चंदन सिंह राठौड़, नवरत्न उपाध्याय, विजय अरोड़ा, अमित जोशी, योगेंद्र त्रिपाठी, रामनिवास जाट, इकबाल मोहम्मद ,मोहम्मद दाऊद, बालवीर साहू, दिनेश टांक, युगल किशोर मालवीय, सूरज बेरवा, ताराचंद पंड्या महेश पंड्या, अशोक शर्मा सहित इत्यादि अधिवक्तागण मौजूद थे ।