-->
बिजयनगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में मसूदा विधायक कानावत पहुँच कर लिया आशीर्वाद।

बिजयनगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में मसूदा विधायक कानावत पहुँच कर लिया आशीर्वाद।

विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) शहर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर वैष्णव भवन में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा में  मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत भी पहुँच कर श्री महामंडलेश्वर श्री 1008 श्री दिव्य मोरारी बापू का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक कानावत ने कहा की सभी को कथा महोत्सव जैसे धार्मिक कार्यकर्मों में अधिक से अधिक संख्या में  भाग लेना चाहिए, कथा पंडाल पूरा भरा रहे ऐसी इच्छा प्रगट की गई।  कथा में कथा व्यास श्री दिव्य मोरारी बापू ने शुकदेव भगवान का प्राकट्य, सुंदर झांकी द्वारा प्रस्तुत हुआ भजनों की स्वर लहरियों में भक्त झूमते नजर आ रहे थे। कथा में
 दैनिक यजमान सत्यनारायण सिंह शक्तावत, श्याम पारीक, राधेगोपाल खंडेलवाल, अमित बोहरा,कोगटा फाइनेंस मालिक बाल मुकंद कोगटा, भैरू लाल सरगरा शंभुगढ़ सहित श्री दिव्य सत्संग मंडल गुलाबपुरा, बिजयनगर के अध्यक्ष व सदस्यगण, गणमान्यजन, प्रबुद्ध जनों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,  भक्तजन मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article