जश्न के साथ मनाएंगे विधायक बैरवा का जन्मदिन, तैयारियां हुई शुरू
शाहपुरा@कमलेश शर्मा | शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा का जन्मदिन जश्न के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। मंडल अध्यक्षों के साथ ही विभिन्न ग्रुप द्वारा विधायक के जन्मदिन को भव्यता के साथ मनाने की रणनीति बनाई जा रही हैं।
जहाँ शाहपुरा पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष एवं देवरिया सरपंच ने "विधायक कप" का आयोजन करवाने को लेकर पोस्टर का विमोचन करवाया था। जिसके तहत हॉकी, क्रिकेट और रस्साकस्सी की 3 दिवसीय प्रतियोगिता करवाने की तैयारियां की जा रही हैं। टीमों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू करवा दिया गया हैं।
वहीं आज शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा ने विधायक लालराम बैरवा से "एमएलए प्रो कबड्डी नाईट प्रीमियर लीग" के आयोजन का पोस्टर विमोचन करवाया। जिसका 11 से 13 दिसंबर तक आयोजन करवाया जाना हैं। इस दौरान पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा अपने विधायक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के आयोजन करवाने की भी तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही शाहपुरा सहित बनेड़ा, रायला, धनोप और फूलियाकलां में भी कई कार्यक्रमो के आयोजन किये जाने की जानकारी भी मिली हैं।