-->
बंगलादेश मे हिंदुओ पर हो रहे हत्याचार के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश प्रकट करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।

बंगलादेश मे हिंदुओ पर हो रहे हत्याचार के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश प्रकट करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिन्दू समाज ने बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हत्याचार के विरोध में व   इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीचिन्मयकृष्ण दास की अविलम्ब रिहाई व हिन्दुओं के लगातार उत्पीड़न पर  आक्रोश व्यक्त करते हुए एसडीएम रोहित चौहान को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विगत दिनों से बांग्लादेश में पिछले दिनों सांप्रदायिक हिंसा में अल्प संख्यक वर्ग (हिंदू,जैन,बौद्ध,सिक्ख,ईसाई) पर बर्बर अत्याचार व माताओं-बहिनों के साथ बलात्कार,हत्या,आगजनी,लूटपट की  घटनाओं के विरोध स्वरूप सर्व हिन्दू समाज, विभिन्न हिन्दुवादी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को  बावड़ी चौराहा एकत्रित होकर मेन बाजार होते हुए नारेबाजी करते हए एसडीएम  कार्यालय तक जनआक्रोश रैली निकालकर महामहिम  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।  इस दौरान सन्त लवकुश दास महाराज,  कृष्णानन्द सरस्वती महाराज सहीत जनप्रतिनिधियों ,  विभिन्न हिंदूवादी संघटनो के पदाधिकारी, सदस्यों व   नगरवासियों ने घटनाओं पर रोष जताया।  ज्ञापन में मांग की गई कि
भारत सरकार इन सब घटनाओं को  संज्ञान में लेकर बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए कि हिन्दुओं के उत्पीड़न को रोके। तुरन्त प्रभाव से इस्कॉन के मुख्य पुजारी श्रीचिन्मयकृष्ण दास प्रभु जी की रिहाई हो  और किसी भी प्रकार के हिन्दु नेता को, हिन्दु पुजारी को, धार्मिक गुरु को बिना किसी कारण के गिरफ्तार करने की किसी भी प्रकार की मानसिकता से बांग्लादेश सरकार बचे एवं हिन्दूओं की रक्षा के कडे़ कदम उठावे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article