-->
बिजयनगर में चल रही सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का पूर्णाहुति ह्ववन के साथ हुआ समापन।

बिजयनगर में चल रही सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का पूर्णाहुति ह्ववन के साथ हुआ समापन।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  वैष्णव भवन  में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को पूर्णाहुति ह्ववन के साथ हुआ समापन। कथा व्यास-श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत श्री दिव्य मोरारी बापू का यजमानों सहित कई श्रद्धालुओं, भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। सातवें दिन की कथा का समय प्रातः11.30 का रखा गया व यजमानों जोडों द्वारा यज्ञ में बैठकर पूर्णाहुति ह्ववन किया गया। कथा समापन के बाद शहर में गाजेबाजे के साथ श्री भागवत जी की शोभायात्रा निकाली गई विभिन्न मार्गो से होती हुई  श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान बिजयनगर गुलाबपुरा श्री दिव्य मोरारी सत्संग मंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्त मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article