सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा में हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव।
सोमवार, 30 दिसंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय वैष्णव भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिवस की कथा में भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह महोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ हुआ, सुंदर झांकी सजाई गई एवं यजमान परिवारों द्वारा पूजा अर्चना की गई। श्री दिव्य मुरारी बापू द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं ,वेणु गीत श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथाओं का वर्णन किया गया। कथा में अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी, रामलाल नगवाड़ा , गुरु भेज सिंह टुटेजा, महाकाल ग्रुप अध्यक्ष आलोक पवार, पत्रकार तरनदीप ने व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। विजयनगर नगर पालिका चेयरमैन अनीता इंद्रजीत मेवाड़ा की उपस्थिति विशिष्ट रही, श्रीमती मेवाड़ा ने व्यास पीठ पर विराजमान बापू का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अपने संबोधन में सनातन के सभी कार्यक्रमों में सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह किया, स्वयं चेयरमैन ने भी महिला मंडल के साथ भजनों की स्वर लहरियो के साथ नृत्य किया। सोमवार को कथा यजमान दातार सिंह नरूका एवं कैलाश चंद सोनी द्वारा भागवत जी की आरती की गई। मंडल प्रवक्ता गोपाल स्वरूप ने बताया कि मंगलवार को सातवें दिन की कथा का समय प्रातः11.30 का रहेगा तथा कथा के बाद शोभा यात्रा के साथ भागवत जी को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचाया जाएगा।