बिजयनगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन श्री दिव्य मोरारी बापू ने भगवान् के वामन अवतार का वर्णन किया।
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) शहर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा में राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर श्री दिव्य मोरारी बापू ने भगवान् के वामन अवतार की कथा का विस्तृत श्रवण कराया, इस अवसर पर वामन भगवान की सुंदर झांकी सजाई गई। मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद कथा में काफी संख्या में जन मानस कथा श्रवण करने पहुंचे। मौसम खराब होने से शनिवार से कथा स्थल महावीर भवन रहेगा, जिसमें सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। शुक्रवार को श्री अग्रसेन मंडल बिजयनगर द्वारा दिव्य मोरारी बापू का स्वागत किया गया, जिसमे अध्यक्ष विजय कुमार बिंदल, मंत्री प्रवीण बंसल, शिव नारायण नागोरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अर्पित गर्ग महिला मंडल अध्यक्ष शीलू मित्तल, सरिता बंसल, उषा नागौरी, माया नागौरी, मधुसूदन कनोडिया, जुगल किशोर तायल, राकेश गर्ग, राजेंद्र जी गर्ग, श्रवण नागौरी सहित सभी कार्यकारिणी उपस्थित रही व आगामी इलाहाबाद महाकुंभ में संत भंडारे हेतु अग्रवाल समाज द्वारा 21000/- की राशि भेट की गई। इस दौरान श्री दिव्य सत्संग मंडल गुलाबपुरा बिजयनगर के सदस्य सहित कई भक्तगण मौजूद थे।