बिजयनगर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा की भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई शुरुआत
बुधवार, 25 दिसंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत1008श्री दिव्य मोरारी बापू के मुखारविंद से बुधवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन वैष्णव भवन विजयनगर में हुई शुरुआत । दिव्य मोरारी बापू सत्संग मंडल बिजयनगर गुलाबपुरा के तत्वावधान में कथा शुभारंभ पर भव्य शोभा यात्रा लक्ष्मीनारायण मन्दिर से प्रारम्भ हुई जो नगर के मुख्य बाजार से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12.15 बजे से 4.15 तक होगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष शिव नारायण नागौरी, गोपाल स्वरूप कुमावत,दातार सिंह नरूका, घीसा लाल शर्मा, धीरज सिंह चौहान, गोपालस्वरूप राठौड़, शिव प्रकाश ओझा,श्यामलाल पारीक, करण सिंह, जगदीश चौहान, कैलाश चंद सोनी, शिव कुमार शर्मा , त्रिलोक कटारिया, रामकुमार चौधरी, सुभाष जोशी श्री दिव्य सत्संग मंडल गुलाबपुरा, बिजयनगर के सदस्य सहित कई भक्त जन मौजूद थे।