-->
भीलवाड़ा विधायक कोठारी के कार्यालय पर एनडीएमसी व एसएमसी सदस्यों की हुई बैठक।

भीलवाड़ा विधायक कोठारी के कार्यालय पर एनडीएमसी व एसएमसी सदस्यों की हुई बैठक।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा  विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता में कांचीपुरम स्थित कार्यालय पर एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, बैठक में विधानसभा एसडीएमसी संयोजक प्रदीप सांखला, संजय राठी, भाजपा नेता कन्हैयालाल स्वर्णकार, विश्वबंधु सिंह राठौड़, रामेश्वर काबरा मंचासीन थे। संचालन बाबूलाल टांक ने किया। भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। विधायक कोठारी ने बैठक में संबोधित करते हुए विद्यालय दायित्व, मासिक प्रतिवेदन, विद्यालयों की सूचनाएं तथा विकास समिति का दायित्व रहे, विद्यालय परिवार से निरंतर संपर्क में रहते हुए विद्यालय का विकास, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं कोठारी ने कहा नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों में आने वाला भारत का भविष्य निहित है, यही पढ़-लिखकर जीवन में आगे जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, उद्योगपति बनकर भारत को आत्मनिर्भर भारत, व विकसित भारत की ओर  अग्रसर करेंगे। हमे सुसंस्कार वान शिक्षा को महत्व देना है। आप ओर हम सब मिलकर शिक्षा को समाज व देश उपयोगी कैसे बना सकते है, यह नवाचार का विषय है, जिसपे हम सभी को कार्य करना है, में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। विद्यालयों के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। विधानसभा संयोजक सांखला व राठी ने भी संबोधित किया। 
इस दौरान गोविंद नारायण राठी, विजय सिंह पुरावत, रघुवीर सिंह नेनावटी, नोरत पानगड़िया, मंजीत सिंह चूंडावत, घनश्याम खंडेलवाल, श्रीमती पुष्पा राघव, लक्ष्मीकंवर राणावत, सुनीता स्वर्णकार, अनिल कोठारी, पार्षद ओम साई राम, सागर पांडे, दुर्गालाल सोनी, मनोज मूंदड़ा, कमल कोठारी, चेतन मानसिंहका, रमेश मूंदड़ा, भवानी शंकर दुधानी, संजय खटीक, मनोज सोनी, राजेश सेन, देवकरण माली, राहुल नायक, बादल सिंह, सोनू यादव, अरुण विश्नोई, संजय कुमार अठारिया, अजय पाराशर, महेंद्र सिंघवी, मदन माली, दिनेश चंद्र विश्नोई, सत्यनारायण वैष्णव, महावीर सेन, भारत गेंगेट, श्रवण कुमार सेन, राजकुमार माली, मानसिंह संचेती, सुरेंद्र सिंह, मनोज जागेटिया, मधुबाला यादव, हंसराज यादव, राजूलाल लुहार के साथ ही विद्यालय विकास समिति के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article