-->
पालिका ऑटो कचरा वाहन चालक वापस बैठे अमरण अनशन व भूख हड़ताल पर, वादाखिलाफी का लगाया आरोप, अपना सिर भी मुंडवाया।

पालिका ऑटो कचरा वाहन चालक वापस बैठे अमरण अनशन व भूख हड़ताल पर, वादाखिलाफी का लगाया आरोप, अपना सिर भी मुंडवाया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में कचरा वाहन ऑटो टीपर को ठेकेदार द्वारा वापस काम पर नहीं लगाने को लेकर चालकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए वापस नगर पालिका कार्यालय के बाहर अमरण  अनशन व भूख हड़ताल पर बैठ गए एवं भूख हड़ताल कर रहे चालक राघव प्रसाद वैष्णव ने तो  अपने सिर के बालों का भी मुंडन करवाया। कचरा वाहन चालकों का बुधवार को तीसरा दिन हो गया। चालक दिनेश वैष्णव ने बताया कि दीपावली पर बकाया भुगतान की मांग करने पर भुगतान तो कर दिया, परन्तु ठेकेदार ने काम पर रखने के लिए मना कर दिया, उसके बाद कई दिनों तक हड़ताल की व सात दिन तक भूख हड़ताल करने पर पालिका ईओ तेजभान सिंह धरना स्थल आकर काम पर रखने का आश्वासन दिया व अनशन खत्म करवाया गया, परन्तु कई दिन गुजरने के बाद भी सभी वाहन चालकों को काम पर नहीं रखा जा रहा है, इसलिए मजबूरन वापस अनशन पर बैठना पड़ा। ऑटो वाहन चालक दिनेश ने कहा कि अनशन का तीसरा दिन हो गया, जिसमें राघव प्रसाद वैष्णव भूख हड़ताल पर है व जावेद अली अमरण अनशन पर है, लेकिन प्रशासन कोई सुन नहीं रहा है व चिकित्सा टीम भी जांच करने नहीं आरही एवं हमे पुलिस सुरक्षा भी नहीं मिल रही है, रात को भी इस कड़के की ठंड में धरना स्थल पर ही रह रहे हैं। वही पालिका ईओ तेजभान सिंह का कहना है कि कचरा वाहन चालक ठेका पद्धति से लगा रखे है, ठेकेदार द्वारा कचरा वाहन चालकों की व्यवस्था नहीं करने पर पूर्व में भी नोटीस दिया गया है एवं आज भी उसे 24 घंटे का नोटिस जारी किया जायेगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article