गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह देव पैलेस में हुआ आयोजित।
रविवार, 1 दिसंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय देव पैलेस 29 मिल चौराहा पर गुर्जर प्रतिभावान छात्र छात्रों का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री देव दरबार के प्रतीक चिन्ह व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ,स्व श्री कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तस्वीरों पर दीप प्रज्वलन करके की गई। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने स्वागत भाषण में आगन्तुकों का स्वागत साथ ही प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया और बताया कि जिन प्रतिभाओं को आर्थिक समस्या है, उनका वह आर्थिक सहयोग करते रहेंगे।कार्यक्रम के संरक्षक सवाई भोज मंदिर आसींद के महंत श्री श्री 1008 सुरेश दास जी महाराज ने प्रतिभाओं को आशीर्वाद दिया और सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस ईश्वर गुर्जर ने बताया की तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो पढ़ना एक आसान काम है बस अपने मन को नियंत्रित करना होगा साथ ही की मौके बार-बार नहीं मिलते हैं,उनको गवाना नहीं चाहिए,उन्होंने बताया कि जन्म से कोई कमजोर और होशियार नहीं होता अपनी निरंतर पढ़ाई से ही होशियार बना जा सकता है,उन्होंने कहा की अपनी संगति पर थोड़ा ध्यान दें,पढ़ने वालों से मेलजोल बढ़ाए न की मौज मस्ती करने वालों से,उन्होंने साथ ही अपने इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों के बारे में भी प्रतिभाओं को बताया और यूपीएस सी की पढ़ाई के लिए आने वाली परेशानियो से मुक्ति के उपाय भी बताएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सोनू गुर्जर सहायक जिला कलेक्टर डूंगरपुर ने बताया कि घरेलू कार्यों में व्यर्थ जाने वाले समय को पढ़ाई में लगाए उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई की निरंतरता को बनाए रखें एक बार निरंतरता टूटने पर वापस पढ़ाई की और आना मुश्किल होता है,साथ ही बताया कि अपने माता-पिता का विश्वास बनाए रखें उनका विश्वास नहीं तोड़े। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर व डॉक्टर सुमित गुर्जर ने नीट व चिकित्सा सेवा से संबंधित प्रतिभाओं को सफलता के टिप्स दिए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ अरुणा गुर्जर ने बच्चों को बताया कि अपनी आपदाओं को अवसर में बदलें और अपना पढ़ाई को शत प्रतिशत दें। भारतीय सेना के सैनिक महावीर गुर्जर ने भारतीय सेवा की भर्ती प्रक्रिया के बारे में बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित विकास अधिकारी सूरज गुर्जर ने प्रतिभाओं को सफलता के टिप्स दिए। कार्यक्रम के सचिव हीरालाल भढ़ाणा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी करते रहेंगे और प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन करते रहेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य व्याख्याता दानाराम गुर्जर व महावीर प्रसाद गुर्जर ने किया। व्याख्याता दानाराम गुर्जर ने अपने संघर्ष की कहानी से प्रतिभाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा कक्षा 10 व 12 में 75% से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं एव खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओ एव क्षेत्र के नवनियुक्त कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर समाजसेवी दीनदयाल गुर्जर व जीवनलाल गुर्जर,ब्रह्मा राम गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ अध्यापक राम गोपाल गुर्जर,मुकेश गुर्जर के अतुलनीय सहयोग के साथ किया गया।इस अवसर पर समाज के गणमान्य जगदीश बावला,जग्गू गुर्जर पूर्व सरपंच जालमपुरा, राजमल गुर्जर उपसरपंच जालखेड़ा, हगामी लाल गुर्जर सरपंच कोटडी, मनजीत सिंह कसाना, छोटू लाल गुर्जर पूर्व सरपंच, नारायण गुर्जर पूर्व cr , माधव लाल तेड़वा पूर्व प्रधान, सावर गुर्जर सीए,मेवाराम गुर्जर, श्रीकिशन नेताजी,दल्ली चंद गुर्जर, छोटू कोली,शम्भू लाल गुर्जर, महाराम चाड,राजू लाल गुर्जर, रामकुवार गुर्जर,शिवराज गुर्जर, रेमता गुर्जर, रामेश्वर, देबी लाल गुर्जर,रघुनाथ गुर्जर, कैलाश गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, धर्मी चंद बजाड़,रामराज गुर्जर, रामदेव गुर्जर,मांगीलाल गुर्जर,राम प्रसाद अध्यापक, व्याख्याता सीताराम गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक अशोक गुर्जर,सत्यनारायण गुर्जर , महादेव गुर्जर सहित प्रतिभाओ के अभिभावक सहित समाज के कई सरदारों एव मातृशक्ति ने भाग लिया।