पीएम मोदी के कार्यक्रम में 45 बसों में 2100 कार्यकर्ता जाएंगे जयपुर
शाहपुरा | कमलेश शर्मा
भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर 17 दिसंबर को जयपुर में बड़ा जश्न मनाया जा रहा हैं। जयपुर के दादिया में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री की इस सभा को भव्य बनाने में बीजेपी संगठन भीड़ जुटाने में जुटा है। वहीं, हर जिले का प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में लगा हुआ है। जनसभा में भीड़ जुटाने सहित तमाम तरह की व्यवस्था के लिए मंत्री, विधायक और पदाधिकारी सहित प्रशासनिक महकमा लगा हुआ है। इस कार्यक्रम को सरकारी आयोजन का रूप दिया जा रहा है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए 3 लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे।
शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र से 2100 कार्यकर्ता पहुंचेंगे
सोमवार को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा के प्रभारी पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह तहनाल ने बताया कि स्थानीय विधायक डॉ लालाराम बैरवा के नेतृत्व में 45 बसे जयपुर प्रस्थान करेंगी। जिसमें शाहपुरा से 27 बसे और बनेड़ा से 18 बसे शामिल हैं। जिनमें 2100 कार्यकर्ता और लाभार्थी जयपुर पहुंचेंगे।
आयोजन को लेकर सभी ग्राम पंचायत में भाजपा संगठन ने प्रभारी लगा दिए हैं ।