सात दिवसीय संगीतमय श्री मद् भागवत् कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से बिजयनगर में होगा शुरू
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) श्री दिव्य सत्संग मंडल गुलाबपुरा, बिजयनगर के तत्वावधान में सात दिवसीय संगीतमय श्री मद् भागवत् कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से शुरू होगा। श्री दिव्य सत्संग मंडल के सदस्य पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी ने बताया कि श्री मद् भागवत् कथा का वाचन श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर राष्ट्रीय संत श्री दिव्य मोरारी बापू के मुखारविंद से होगा। कथा स्थल वैष्णव धर्मशाला श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे बिजयनगर पर कथा प्रति दिन दोपहर सवा बारह बजे से शाम सवा चार बजे तक होगी। कथा की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। श्री मद् भागवत् कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होगा। आयोजन को लेकर श्री दिव्य सत्संग मंडल बिजयनगर गुलाबपुरा के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।