भीलवाड़ा विधायक कोठारी के जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गौवंश को 21 हजार किलो लापसी का होगा वितरण।
मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भूरा विहार में गौमाता के लिए 21 हज़ार किलो लापसी बनवाई जा रही है, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक अशोक कोठारी का जनसेवा का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गौवंश को लापसी वितरण की जाएगी। 21 लोगो की हलवाइयों की टीम स्वच्छता से यह लापसी बना रही है। पांच ट्रैक्टर की ट्रॉली में भरकर पूरे शहर में निराश्रित एवं उपेक्षित गौवंश एवं जिले सहित आसपास जिले की गौशालाएं, उपचार केंद्र है उनमें यह लापसी वितरित की जाएगी। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण डाड, अमन शर्मा, बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, अभिषेक चंडालिया, शुभम सोनी, शुभांशु जैन आदि उपस्थित थे।