Shahpura राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मंगलवार को होगा उद्घाटन
सोमवार, 4 नवंबर 2024
शाहपुरा| कमलेश शर्मा 68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग सत्र 2024-25 का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 5 नवंबर मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा के मुख्य अतिथि में होगा । आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2000 प्रतिभागी भाग लेंगे । उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर शशी सिन्हा अध्यक्ष जिंदल सॉ लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि साहब सिंह संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग, रघुनंदन सोनी सभापति नगर परिषद शाहपुरा, सीताराम जाट समाजसेवी झालावाड़ जिला जाट महासभा, द्वारका प्रसाद जोशी जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा होंगे ।