दीपावली के दुसरे दिन विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शनिवार, 2 नवंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में दीपावली पर्व के अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के श्री चारभुजा नाथ मंदिर, मंशा पूर्ण श्री बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी वाले बालाजी मंदिर, कुबेर कोलोनी शिव मंदिर सहित धार्मिक स्थलों पर अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी स्थलों पर महाआरती के बाद भगवान् के भोग लगाकर कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। मंशा पूर्ण श्री बालाजी मंदिर में पुजारी उमाशंकर शर्मा द्वारा महाआरती की एवं अन्नकूट का भोग लगाया व पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने श्रद्धालुओं में अन्नकूट वितरण की शुरुआत की व श्री बालाजी मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यों सहित भक्तों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया गया। इसी तरह सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर में भी पुजारी महंत पवनदास वैष्णव ने महाआरती कर भोग लगाया। श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भी अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के गणमान्यजन मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था हेतु थानाधिकारी पूरण मल मीणा मय जाप्ता के मौजूद थे।