भीलवाड़ा विधायक कोठारी को बागेश्वर धाम सरकार ने मुस्कुराते हुए, यशस्वी भव: का दिया आशीर्वाद।
गुरुवार, 7 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में आयोजित हो रही हनुमंत कथा के आज प्रथम दिन भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने श्री बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारविंद से छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमान जी कथा समिति के तत्वाधान में तेरापंथ नगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड कथास्थल पर श्री हनुमन्त कथा का भव्य आयोजन हो रहा है। परम पूज्य गुरुदेव का धार्मिक व टेक्सटाइल नगरी भीलवाड़ा में भावों के साथ स्वागत अभिनंदन किया। श्री बागेश्वर धाम सरकार ने विधायक श्री कोठारी को प्रसन्न भाव से मुस्कुराते हुए यशस्वी भव: का आशीर्वाद दिया