-->
हुरडा नवोदय विधालय में युवा बाल संसद का हुआ आयोजन।

हुरडा नवोदय विधालय में युवा बाल संसद का हुआ आयोजन।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  हुरडा  पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय  में संविधान दिवस के उपलक्ष पर युवा बाल संसद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या  विशिष्ट आतिथ्य थे। अतिथियों का
 एनसीसी कडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए  स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल  विवेक कुमार सिंह द्वारा मेवाड़ी पगड़ी एवं शोल औढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के विधिवत घोषणा कर युवा संसद का शुभारंभ किया। युवा संसद में  दिल्ली संसद की तर्ज पर पक्ष सरकार और विपक्ष सांसद आमने सामने बैठे।बाल संसद में नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई. नव निर्वाचित सांसदों नेतेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी ने निर्वाचन की शपथ ली, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर के आदेश पर प्रश्न काल कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें विपक्षी सांसदों ने महिला सुरक्षा, MSP ,शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रश्न किए, जिसके संतोषजनक जवाब संबंधित केंद्रीय मंत्री ने दिए. वहीं, 1 घंटे चली संसद में विपक्ष के युवा सांसदों ने जमकर हंगामा किया। प्रधान राठौड एवं पालिका अध्यक्ष काल्या ने  सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दिल्ली संसद की तर्ज पर आयोजित युवा बाल संसद के आयोजन भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की कार्य शैली एवं अभिनय की सराहना की।
युवा संसद कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमावत और  हरिकिशन मीणा  ने किया।
कार्यक्रम में जसराज बालोटिया, महेंद्र राठौरिया, कुलदीप वैष्णव,
नितिन शर्मा, रामजीत चौधरी, जितेंद्र सिंह,जितेंद्र वर्मा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article