भीलवाड़ा से कोटा, कोटड़ी मार्ग पर संचालित बसों का बदला रास्ता।
मंगलवार, 26 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर के नेहरू रोड पर सोमवार सुबह रोडवेज बस की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई थी, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया था, पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर विधायक कार्यालय से टीम भी मौके पर पहुंची थी। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि,
हादसे में हुई गाय की मौत पर विधायक अशोक कोठारी ने दुःख प्रकट किया। मामले को गंभीरता से लेकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम भीलवाड़ा के मुख्य प्रबंधक को कोटा, कोटडी मार्ग पर संचालित
बसों का रास्ता बदलने का निर्देश दिया। इसपर मुख्य प्रबंधक ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एक आदेश जारी कर कोटा, कोटडी मार्ग पर संचालित निगम वाहनों में कार्यरत चालक/परिचालको को निर्देशित किया। वाहनों का आने व जाने में बस स्टेण्ड से गायत्री मंदिर होते हुए लव गार्डन, राजीव गाँधी ऑडिटोरियम होते हुए सांगानेरी गेट संचालित होगी। विधायक कोठारी द्वारा प्रशासन को निर्देशित किया भविष्य में ऐसी घटना की पुनावर्ती ना हो, जिसके लिए तुरंत नेहरू रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।