भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने पूर्वांचल वासियों को छठ पर्व की दी बधाई।
गुरुवार, 7 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी गुरुवार शाम को मानसरोवर झील पटेलनगर व पांसल चौराए पर स्थित वाटर वर्क्स पर पहुंचे, वहां पर आतिथ्य ग्रहण कर छठ पूजा की बधाई शुभकामनाएं दी। छठ पूजा सेवा समिति के रजनीश वर्मा, डॉ. अशोक सिंह, कामेश्वर शाह, सुरेश, दिनेश सहानी, शेलेन्द्र यादव, बबलू सिंह व आयोजक गणो ने कार्यक्रम में विधायक कोठारी व अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक कोठारी ने कहा छठ पूजा का शास्त्रों में काफी महत्वपूर्ण स्थान है, विधि विधान से सरोवर पर छठ माता की पूजा से सुख समृद्धि उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है, स्मरण रहे छठ पूजा के व्रत में परिवार सहित उपस्थित होकर फल, फूल, मिठाई, पुष्प व दिप प्रज्जवलन कर पूजा का विधान माना जाता है।