भीलवाड़ा में देवउठनी एकादशी के अवसर पर हर्षोंउल्लास से तुलसी विवाह का हुआ आयोजन।
बुधवार, 13 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर पारो माता द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, सोमवार को लेडीज संगीत, हल्दी–मेहंदी व माता की चौकी, डांडिया रास का आयोजन किया गया, वहीं मंगलवार सुबह बारात का स्वागत भोजवानी परिवार के निवास स्थान वैभव नगर में बड़े ही धूमधाम से हुआ, ततपश्चात दुर्गा माता मंदिर में शालीग्राम से तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ, इसके पश्चात मंगलवार दोपहर फलाहार प्रसाद का वितरण कर आयोजन सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, दिल्ली से माँ द्वारका, गोविंद धाम दरबार से महंत गणेश दास, महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, समस्त झूलेलाल मंदिर से भगत गण, विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी, सासंद प्रवक्ता विनोद झुरानी सहित समस्त जय माँ परिवार के सदस्य मौजूद थे।