क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी जी का पूजन किया गया एवं युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की।
शनिवार, 2 नवंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार अमावस्या दो दिन होने से कुछ लोग गुरुवार व अधिकतर लोग शुक्रवार को ही दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, मिल, फैक्ट्री में शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की एवं सुख समृद्धि की कामना की। दीपावली पर इस बार बाजारों में भी बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। दीपावली पर पालिका द्वारा शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया, बावड़ी चौराहे से बडौदा बैंक व भीलवाड़ा रोड़ से सब्जी मंडी, पुराना बाजार, होस्पीटल रोड़, हुरडा रोड़, बिजयनगर रोड़ खारी तट, 29 मिल चौराहे से रेलवे अंडर ब्रिज, सहित धार्मिक स्थलों पर आकर्षक डेकोरेशन रंगबिरंगे बिजली की लाइटिंग की गई, प्रत्येक चौराहे पर गेट बना कर सजाया गया। दीपावली पर युवाओं ने जमकर पटाखे छोडे, आतिशबाजी की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर में जगह जगह जवानों को तैनात किया गया। शनिवार को सुबह महिलाओं ने अपने अपने घरों के प्रवेशद्वार पर गोवर्धन की पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ रामा श्यामा का दौरा शुरू हो गया , पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व पालिका के पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । वही विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अन्नकूट का प्रसाद बनाकर भगवान् के भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।