अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा व शिक्षा निधि का दीपावली स्नेह मिलन समारोह 17 नवम्बर को
सोमवार, 4 नवंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, शिक्षा निधि ,युवा महासभा , महिला प्रकोष्ठ एवं वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर का दिपावली स्नेह मिलन समारोह 17 नवम्बर रविवार को आयोजित होगा। स्नेह मिलन समारोह वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर में आयोजित किया जायेगा। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं शिक्षा निधि के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि दिपावली स्नेह मिलन समारोह में अजमेर संभाग के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे व छात्रावास में रहकर पढ़ें सभी भूतपूर्व छात्रों को भी विशेष रूप से सहपरिवार बुलाया जा रहा है, आयोजन समिति इस कार्यक्रम में आने वाले सभी भूतपूर्व विधार्थियों का स्वागत करेगी । समारोह में भाग लेने वाले छात्र अपने आने की स्वीकृति 10 नवम्बर 2024 तक जरुर देने की अपील की महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्नेह मिलन कार्यक्रम में एक मिटिंग भी रखी गई है, जिसमें कई विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी। जिनमें अजमेर संभाग के वैष्णव समाज की सभी संस्थाओं को साथ लेकर संस्कार , शिक्षा , रोजगार एवं अजमेर संभाग में जहां भी तहसील में समाज भवन है वहां लाईब्रेरी खोलने पर विचार विमर्श , सभी संगठनों के सामंजस्य से डोली भूमि पर भावी रणनीति बनाने, वैष्णव छात्रावास का विस्तार एवं सुनियोजित तरीके से विकास करने , अजमेर व किशनगढ़ के आस पास राज्यस्तर का छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान खोलने पर विचार- विमर्श, नवम्बर या दिसम्बर 2025 में द्वारकापुरी गुजरात में समाज का अधिवेशन करने एवं उसको ऐतिहासिक सफल बनाने आदि पर मंथन व चर्चा की जायेगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार ने इस बार पहल करते हुए अजमेर संभाग की समस्त वैष्णव समाज की समितियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है कि आप सभी इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पधारे एवं वैष्णव समाज के चहुंमुखी विकास के लिए अपने - अपने विचार व्यक्त करें। यह स्नेह मिलन कार्यक्रम सब का साथ समाज का विकास के ध्येय के आधार पर रखा गया है। सभी समाज बन्धु अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देने की अपील की गई ।