-->
वैष्णव बैरागी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवम्बर को, कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बुधवार को विनायक स्थापना के साथ।

वैष्णव बैरागी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवम्बर को, कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बुधवार को विनायक स्थापना के साथ।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  वैष्णव बैरागी समाज के तत्वावधान में चौमालिसा प्रथम संस्थान केकड़ी द्वारा आगामी कार्तिक सुदी ग्यारस, 12 नवम्बर  को  भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, उक्त आयोजन अजमेर रोड स्थित वैष्णव बैरागी छात्रावास में होगा, जिसमें 31 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम दास वैष्णव सलारी ने बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए सभी तरह की तैयारी जोरों पर है, सम्मेलन के लिए बनाई गई सभी कमेटीया तैयारी में जूटी हुई है व सम्मेलन के
कार्यक्रम की शुरुआत 6 नवम्बर बुधवार को होगी, जिसमें विनायक स्थापना एवं तुलसी लग्न प्रातः 7:15 बजे आयोजित किया जाएगा। मुख्य आयोजन 12 नवम्बर को होगा, जब वर-वधू प्रातः 5 बजे सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद कलश यात्रा और शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रीतिभोज, वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार, अतिथि सम्मान समारोह और विदाई सहित सभी प्रमुख रस्में होंगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article