श्रीबाडी़ माता शक्ति पीठ पर दुर्गा अष्टमी को भव्य आतिशबाजी के साथ महिषासुर का दहन किया जायेगा।
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बाड़ी में स्थित बाड़ी माता शक्ति पीठ पर अष्टमी को विशाल मेला एवं महिषासुर दहन शुक्रवार 11 अक्टूबर होगा। प्रसिद्ध क्षेत्र के शक्ति पीठ पर नवरात्र के नौ दिनों तक विविध अनुष्ठान, धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। नवरात्र में श्रद्धालुओं की माता के मंदिर में दिनभर भीड़ लगी रहती है।
माता भक्तों की सभी प्रकार की कामनाएं पूर्ण करती है। अष्टमी को सुबह से ही मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम व मेला लगा रहता है, शाम को बुराई के प्रतिक महिषासुर राक्षस के 41 फीट के पुतले का शानदार आतिशबाजी के साथ दहन किया जायेगा तथा जयपुर पिंक सिटी फायर वर्क द्वारा भव्य आतिशबाजी की जायेगी।
माता जी के मंदिर में प्रतिदिन रात्रि में डांडिया गरबा नृत्यों कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। कारीगरों द्वारा पुतले का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।