-->
भामाशाह ने राजकीय विद्यालय में इन्वर्टर बैटरी सेट किया भेट।

भामाशाह ने राजकीय विद्यालय में इन्वर्टर बैटरी सेट किया भेट।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  राजकीय विद्यालय में भामाशाह अध्यापक शमसुद्दीन रंगरेज़ ने  किया इन्वेटर बैटरी सेट भेंट। राउप्रावि लक्ष्मीपुरा (हुरडा)में अध्यापक शमसुद्दीन रंगरेज़ पिता कमरुद्दीन रंगरेज़ द्वारा इन्वेटर बैटरी सेट विद्यालय को भेंट किया गया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने भामाशाह अध्यापक शमसुद्दीन रंगरेज को ऐसे भामाशाह कार्यों के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाफ ने  भामाशाह शमसुद्दीन रंगरेज का व प्रेरक सत्येंद्र गर्ग का साफा व माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया | प्रधानाध्यापक चतुर्भुज जीनगर ने बताया कि हमारे अध्यापक शमसुद्दीन रंगरेज विभिन्न शैक्षिक एवं सहशैक्षिक कार्य हेतु एवं भामाशाह के रूप में विद्यालय एवं छात्र हित में सदैव तत्पर रहते हैं। प्रधानाध्यापक  गर्ग ने बताया कि अध्यापक शमसुद्दीन का योगदान विद्यालय विकास में सहयोगात्मक एवं सराहनीय है। इस अवसर पर अध्यापक पवन कुमार शर्मा,देवदत्त पारीक,अध्यापिका अचला चौधरी, मनोज यादव, मीरा मिठारवाल, शिमला जैन सहित सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रही।प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह शमसुद्दीन रंगरेज का आभार प्रकट किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article