गुलाबपुरा में दो दिवसीय दशहरा मेला शुक्रवार को विराट कवि सम्मेलन के साथ होगा शुरू ।
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी भव्यता के दशहरा मेला का आयोजन होगा, शुक्रवार को विराट कवि सम्मेलन के साथ दो दिवसीय दशहरा मेले की होगी शुरुआत । पालिका चेयरमैन सुमित काल्या बताया कि इस बार का दशहरा मेला और भी भव्य होगा, इस बार रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलो के साथ रावण की 15 सदस्य सेवा का और लंका का भी दहन होगा। पालिका अधिशासी अधिकारी नीलू गुर्जर ने बताया कि गुलाबपुरा में इस बार कवि सम्मेलन में प्रख्यात कविवर डॉ. कुमार विश्वास अपनी टीम रणजीत सिंह राणा, रमेश मुस्कान, सुदीप भोला, कविता तिवारी, सुनील व्यास के साथ 11 अक्टूबर की शाम को दशहरा मैदान गुलाबपुरा में काव्य पाठ करेंगे। शनिवार 12 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे रामायण सीरियल फेम सीता माता (दीपिका चिखलिया) की विशेष उपस्थिति में सार्वजनिक धर्मशाला से श्री राम जी की सवारी गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। इस बार दशहरे पर भव्य आतिशबाजी, लेजर शो के साथ रावण दहन होगा। फतेहपुर सीकरी के कारीगरों द्वारा पुतलों का निर्माण कार्य अंतिम रूप देने पर चल रहा है।