-->
मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष बने जसराज मेवाड़ा

मेवाड़ा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष बने जसराज मेवाड़ा

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   मेवाडा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष बने जसराज मेवाड़ा भीलवाड़ा व  सचिव रणजीत मेवाड़ा गुलाबपुरा। परिक्षेत्र  की महिला एवं पुरुष संयुक्त आमसभा प्रधान कार्यालय मेवाडा कलाल छात्रावास बडला रोड,गुलाबपुरा में आयोजित हुई। आमसभा का शुभारंभ आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर महाआरती के साथ भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा-गागेड़ा की अध्यक्षता में, संरक्षक मंडल बलवीर मेवाड़ा-धुणी,भंवरलाल मेवाड़ा- चापानेरी, सोहनलाल मेवाड़ा, पृथ्वीराज मेवाड़ा शंभूगढ़,कन्हैयालाल मेवाडा-भीलवाड़ा,डॉ. तेजराज मेवाड़ा भीलवाड़ा, रामेश्वर मेवाडा लुहारिया द्वारा शुरू हुई !
सभा में समिति के निवर्तमान अध्यक्ष रामस्वरुप मेवाड़ा-गागेड़ा ने समाज बंधुओ के समक्ष 1 वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। तत्पश्चात संस्था के निवृतमान अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाडा गागेडा का कार्यकाल समाप्त होंने पर समाज के समक्ष नए अध्यक्ष के लिए प्रस्थाव रखा जिसमे सर्वसम्मिति से जसराज मेवाडा-भीलवाड़ा को एक ध्वनिमत से निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसी क्रम में संस्था के मुख्य सचिव पद के लिए रणजीत मेवाडा-गुलाबपुरा, युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष चांदमल मेवाडा-गागेडा,युवा मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष भगवतीप्रसाद मेवाडा-चापानेरी,महिला मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्षा हेमलता मेवाडा-बिजयनगर,महिला मोर्चा भीलवाड़ा मधु मेवाडा-हुरडा को भी निर्विरोध चुने गए।
समिति के निवर्तमान मुख्य सचिव कजोड़मल सुवालका-गुलाबपुरा,महिला मोर्चा भीलवाड़ा जिला अध्यक्षा मैना मेवाड़ा,उपाध्यक्ष रोशन लाल मेवाड़ा -शंभूगढ़,प्रीतम मेवाड़ा- सरेरी ,घीसालाल मेवाडा-बांदनवाड़ा,कार्यकारी सदस्य चंद्रशेखर मेवाडा हुरडा,एडवोकेट पियूष मेवाड़ा,विकास मेवाड़ा गुलाबपुरा द्वारा कलाल समाज भीलवाड़ा एवं समस्त समाज बंधुओ व महिला शक्ति द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी गण को दुपट्टा ओढ़ाकर, शिरोपाव बंधवाकर,माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाए दी। आमसभा में बताया गया आगामी 8 नवंबर 2024 को सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान जन्मोत्सव कार्यक्रम को मनाने पर विचार विमर्श, समाज में व्याप्त कुरूतियो पर अंकुश व शक्ति से पाबंदी लगाने हेतु महिला पंचों की सर्वसम्मति के साथ अनेक निर्णय लिए गए।
इस दौरान निवर्तमान युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष संदीप मेवाड़ा गुलाबपुरा,निवर्तमान युवा मोर्चा अजमेर जिला अध्यक्ष एडवोकेट रितेश मेवाड़ा विजयनगर, सर्व कलाल विजयनगर परिक्षेत्र युवा अध्यक्ष योगेश मेवाड़ा,न्याय समिति अध्यक्ष उत्सव लाल मेवाड़ा गागेडा, उपाध्यक्ष राजकुमार मेवाड़ा शंभूगढ़,सचिव पुखराज मेवाडा आगूंचा,कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा- गागेड़ा, हुरडा तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश मेवाडा, शाहपुरा तहसील अध्यक्ष सूरज मेवाडा,महासचिव बजरंग मेवाडा लांबा, प्रवक्ता अशोक मेवाडा हुरडा,कार्यकारी सदस्य लोकेश मेवाडा धुनी ,भंवर मेवाडा हुरडा,कैलाश मेवाडा धुनी,महावीर मेवाडा राताकोट, मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा गुलाबपुरा आदि सैंकड़ों समाजजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article