हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में दुर्गा नवमी पर हुआ कन्या पूजन व दशहरे पर शस्त्र पूजन।
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में शनिवार को दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन किया गया एवं कन्याओं को भोजन भी कराया गया। विविध प्रसाद सामग्री बच्चो मे वितरण हुआ। नवरात्रा में नित्य मण्डल पूजन, गणेश लक्ष्मी, दुर्गा माता का अभिषेक और हवन यज्ञ संपादित हुए। दशहरे की तिथि होने पर आश्रम में स्वामी जी द्वारा शस्त्रों की भी पूजा की गई। स्वामी जी ने कहा दशहरे पर शस्त्र पूजन करना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह हमारी सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक है, यह पूजा हमें आत्मविश्वास, साहस और दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की पालना व रक्षा के लिए शस्त्र व शास्त्र दोनो ही आवश्यक है। एक हाथ मे माला एक हाथ मे भाला अत: हर हिंदू के हाथ में शस्त्र भी होना आवश्यक है। इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विजयादशमी पर्व पर आयोजित पथ संचलन का हरी शेवा आश्रम के बाहर स्वागत सत्कार किया गया जिसमें नगाडो, शंखनाद एवं जय घोष के साथ पुष्प वर्षा की गई। महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन के सानिध्य मे संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिध्दार्थ, कुणाल, मिहिर एवं अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।