भीलवाड़ा शहर विधायक कोठारी ने फुटकर व्यापारी से की खरीदारी, लोकल फॉर वोकल को ध्यान में रखते हुए खरीदारी की अपील की।
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने सूचना केंद्र चौराहे पर फुटकर व्यापारी से की दिपावाली की खरीदारी।
जनता से की लोकल फॉर वोकल को ध्यान में रखते हुए खरीदारी करने की अपील।
विधायक कोठारी ने प्लास्टिक की थैली में दीपक लेने से किया इनकार। विधायक अशोक कोठारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस दिपावाली आमजन अपने स्थानीय व्यापारियों से ही उत्पाद खरीदें एवं उनका सहयोग करें, साथ ही दिपावाली पर खरीदारी इस प्रकार करें कि अपने साथ-साथ आमजन, व्यापारी और फुटकर विक्रेता भी दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना सके और स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा हो वह भी अपनी दिपावाली रोशन कर सके। इस दौरान भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने रविवार दोपहर सूचना केंद्र चौराहे पर दिपावाली की खरीदारी करी, विधायक कोठारी ने प्लास्टिक की थैली को लेने से इनकार करते हुए अपने साथ लाए कपड़े के थैले में दीपक लिए।