पांच दिवसीय दीपावली दीपोत्सव की हुई शुरुआत, बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़।
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अंधेरे पर रोशनी का त्यौहार पांच दिवसीय दीपावली दीपोत्सव मंगलवार को धनतेरस के साथ ही शुरू हो गया। बाजारों में धनतेरस से ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गया, सभी प्रकार की दुकानों पर महिलाऐ पुरुष, बच्चों को सामान खरीद करते हुए देखा गया। नगर पालिका द्वारा शहर के धार्मिक स्थलों व शहर को शानदार लाईटों, डेकोरेशन, रंगबिरंगे बिजली की सीरीज से बहेतरीन तरीके से सजाया गया। कपड़े, मिठाई, पटाखे, प्रचुनी , इलेक्ट्रॉनिक, सजावटी सहित दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गई।वही पुलिस थानाधिकारी पूरण मल मीणा, एएसआई सूंडा राम मय जाप्ता के यातायात व सुरक्षा व्यवस्था में पैनी नजर रखें हुए हैं।