-->
महंत त्यागी जी महाराज व पूर्व चेयरमैन गुर्जर ने किया राॅयल ट्रेंड्स शोरूम का शुभारंभ।

महंत त्यागी जी महाराज व पूर्व चेयरमैन गुर्जर ने किया राॅयल ट्रेंड्स शोरूम का शुभारंभ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) खारी का लाम्बा नृसिंह द्वारा के महंत श्री राम दास जी महाराज त्यागी व पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने शहर के मेन बाजार में राॅयल ट्रेंड्स नये शोरूम का किया शुभारंभ। 
 रॉयल गारमेंट्स व राॅयल ट्रेंड्स शोरूम के प्रोपराइटर रघुवीर वैष्णव, रमेश वैष्णव, दिनेश वैष्णव ने महाराज श्री व पूर्व चेयरमैन गुर्जर सहित सभी अतिथियों का किया स्वागत।  गुलाबपुरा एवं विजयनगर के वैष्णव समाज के पदाधिकारियों ने रघुवीर  वैष्णव का साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। 
इस दौरान वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान गुलाबपुरा संरक्षक नंदराम वैष्णव, उपाध्यक्ष बालकिशन  वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष
राधेश्याम वैष्णव ,परशुराम  वैष्णव, शिवप्रसाद वैष्णव शिव बैट्री ,विजयनगर सेवा समिति के
संरक्षक बछराज वैष्णव , 
अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, दीपक वैष्णव, भरत वैष्णव, ओम वैष्णव, द्वारका दास वैष्णव एवं गुलाबपुरा के   दीनदयाल गुर्जर, राहुल चोरड़िया, सत्येंद्र गर्ग , लोकेश वर्मा (उपकारागृह), पत्रकार सीपी जोशी , महावीर जागींड, रणजीत मेवाडा सहित गणमान्यजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article