-->
हुरड़ा विधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित।

हुरड़ा विधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा पी० एम० श्री० राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय द्वितिय शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य नंद किशोर शर्मा की अध्यक्षता सत्येन्द्र गर्ग प्रधानाध्यापक  के मुख्य  आतिथ्य मे प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के साथ  किया गया। जिसमे प्रधानाचार्य  ने श्रम के महत्व व स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। ,मुख्य अतिथि सत्येन्द्र गर्ग ने श्रम व सेवा के बारे में स्वयं सवेको को जानकारी दी।शिविर प्रभारी वीरेंद्र कुमार टेलर द्वारा बच्चो को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दि गई। शिविर सह प्रभारी गगन  गौड के द्वारा बच्चो को स्वच्छता का महत्व बताया गया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों  ने टीम में विभाजित होकर श्रम दान किया । और विद्यालय परिसर में स्थित अमृत वाटिका ,बास्केटबाल फील्ड ,प्रयोगशाला कक्ष के बाहर की अवांछित खरपतवार को हटाकर अमृत वाटिका की साफ सफाई की ।एक दिवसीय द्वितिय शिविर के आयोजन व विघालय परिसर स्वच्छता कार्यक्रम में आशा जोरवाल, विजय सिंह सोलेत प्राध्यापक ,राजेन्द्र वर्मा ,गोपाल तेली ,महबूब मंसूरीव०अ० ,कुलदीप सिंह वअक्षत गुप्ता ने सहयोग  किया तथा कक्षा 11 वी, 12 वी के कुल 112 स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओ ने श्रमदान किया एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article