ग्राम हरिपुरा में दुग्ध उत्पादकों को दीपावली बोनस वितरण किया गया।
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम हरिपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड पर दिपावली की शुभ अवसर पर दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरण किया गया। बोनस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व समिति अध्यक्ष एवं CR मेंबर रामनारायण रणवा की अध्यक्षता में बोनस
दर अंतर राशि वर्ष 2022-23 व 2023-2024 की-190427.23 रुपए की तथा भीलवाड़ा डेयरी से 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से 128257.20 कुल बोनस 318684.43 रुपये एवं मिठाई वितरण की गई। प्रधान राठौड ने सभी दुग्ध दाताओं एवं संघ से जुड़े हुए काश्तकारों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डेयरी सुपरवाइजर राजमल जाट ,समिति सचिव गोपाल लाल जाट सहित समिति से जुड़े हुए दुग्ध दाता मौजूद थे।