-->
फर्जी सिमों से गलत जानकारी शेयर कर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन।

फर्जी सिमों से गलत जानकारी शेयर कर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिन्दू समाज ने  मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम रोहित चौहान को सौंप कर नगरपालिका गुलाबपुरा द्वारा आयोजित दशहरा मेला के आयोजन पर गलत जानकारी सोशल मिडिया में चलाकर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुँचाने के विरोध में कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका गुलाबपुरा हर वर्ष की तरह इस साल भी दशहरे मेले के आयोजन किये जाने पर लगभग एक माह पूर्व ही नगरपालिका द्वारा मेले की तैयारी प्रारम्भ कर दी गई थी। पालिका द्वारा टेण्डर आदि कर कार्य करवाये गयें थे। किन्तु कुछ असमाजिक तत्वो के आधार द्वारा गुलाबपुरा के सोशल मिडिया ग्रुपो में फजी सिम में मोबाईल नं0 78740-28536 को ऐड कर दशहरे मेले के आयोजन पर विशेष अनावश्यक कथा-कथित द्वारा टिप्पणी बार-बार की गई थी। जिससे कि सर्वे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं का गलत प्रचार-प्रसार कर उत्पात मचा कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई थी। इसी प्रकार उक्त फर्जी मोबाईल नं० को  शिव काष्ट निवासी गुलाबपुरा द्वारा हुरडा तहसील माहेश्वरी के ग्रुप में दिनांक 28/09/20224 को ऐड कर दिया गया था। इसी ग्रुप में माहेश्वरी समाज का विरोध होने से वापिस ग्रुप से उक्त मोबाईल नं० को रिमूव कर दिया गया था।
इसी प्रकार उक्त फर्जी मोबाईल नं० को  शिव काष्ट निवासी गुलाबपुरा द्वारा श्री नगर माहेश्वरी सभा के ग्रुप में दिनांक 28/09/20224 को ऐड कर दिया गया था। इसी ग्रुप में माहेश्वरी समाज का विरोध होने से वापिस ग्रुप से उक्त मोबाईल नं० को रिमूव कर दिया गया था। लगातार-   मोबाईल नम्बर 9417822948, 9861121549, 7814520366, 7976808741, 8360613403, 7874028536 सहित अन्य मोबाईल नम्बरो से वाहटसएप ग्रुपो व व्यक्तिगत नम्बरो पर व्हाट्सएप मेसेज कर धार्मिक भावनाओं' को भडकाने एव धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया, इन नम्बरो पर बात करने पर कोई महाराष्ट्र, कनार्टक व दुबई से होना बताया। सर्व हिन्दू समाज ने फर्जी मोबाईल नम्बर 9417822948, 9861121549, 7814520366, 7976808741, 8360613403, 7874028536 की जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करावे एवं यह धार्मिक भावना भडकाने के पीछे जिनकी योजना है उनका भी खुलासा करावे तथा 07 दिवस में उचित कार्यवाही नही होने व फर्जी सिम व व्यक्तियो का खुलासा नही करने पर आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वाले में वरिष्ठ नागरिक शिव सिंह राठौड़,कैलाश लढा,किसान नेता हीरालाल गुर्जर, अक्षय राज चौधरी, जीवित राम मैठाणी ,राजमल गुर्जर, श्री किशन गुर्जर, कान सिंह राठौड़,महावीर छापरवाल, राजेन्द्र मेहर,गोपू मैठाणी, रघुवीर वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष हरीश शर्मा ,राजू वर्मा, प्रवीण शारदा, एडवोकेट दीपक गर्ग, एडवोकेट अनिल वैष्णव, पार्षद राजेंद्र रेगर, पार्षद सोमेश्वर पांडे,पार्षद हेमंत कुंभकार, पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाडा ,पूर्व मंडल महामंत्री अनूप जोजावत,पार्षद प्रतिनिधि सुखदेव मेघवंशी,  अनुरूप शर्मा,गौतम आंचलिया, टीकम मेवाड़ा ,संदीप नाथ, प्रकाश सेन, ओमप्रकाश सुवालका, पवन राज पारीक, ललित गुर्जर, सुरेश मेवाड़ा गोपीचंद गुर्जर, मणिराज सिंह, अमरचंद गुर्जर , लालचंद रेगर , महिपाल गुर्जर, चंद्रशेखर गुर्जर, महादेव, राजन सोलंकी, राम बक्शरेगर, राजू शर्मा, विनीत मैठाणी, रोहित सिंह, धर्मराज गुर्जर, नोरत सिंह, कान्हा गुर्जर सहित सैकड़ो  लोग मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article