राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ का तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापन।
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यकर्म अनुसार मंडल मुख्यालय अजमेर के निर्देशन में स्थानीय संघ विजयनगर का तृतीय सोपान जांच शिविर दिनांक 21 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक महेश शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में आयोजित किया गया।
शिविर में इस क्षेत्र की 11 शिक्षण संस्थाओं के 125 स्काउट एवं 58 गाइड ने भाग लिया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल नवाल, (अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत मंडल )और विशिष्ट अतिथि उषारानी बंसीवार सहायक जिला कमिश्नर स्काउट गाइड बिजयनगर, राजेश कुमार सोमानी, बालमुकुंद जागेटिया, दामोदर शारदा, सुरेश कुमार शारदा , दिनेश चंद्र शर्मा रहे।
समारोह की अध्यक्षता गोपाल लाल जागेटिया ने की ।
मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल ने उद्बबोधन में कहा कि स्काउट गाइड शहर में होने वाले सामाजिक कार्य में अनुशासन में रहकर सेवा कार्य करते हैं। सहयोग और सहायता करते हैं। जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी सेवा की प्रेरणा मिलती है ।
उषारानी बंसीवार ने स्काउट गाइड को अनुशासित जीवन जीने, देश प्रेम की भावना रखने ,राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा करने ,जीवो के प्रति दया भावना रखने का सुझाव दिया। शिविर मैं स्काउट गाइड ने प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान ,विभिन्न प्रकार की गांठें एवं बंध, रस्सी और लकड़ी, स्कार्फ के उपयोग ,खोज के चिन्ह, प्राथमिक उपचार ,प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, ध्वज शिष्टाचार के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा दी।
प्रशिक्षण में सुखदेव आरटिया, अशोक अमरवाल, आबिद अली ,अशोक गहलोत, रामदेव शर्मा, श्यामलाल पारीक, रामपाल रेगर, देऊ भील, पूजा शर्मा, गौरव शर्मा, रामदेव शर्मा, गणपत लाल प्रजापत, कृष्ण कुमार सैन ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई ।सचिव धीरज सिंह चौहान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्काउट गाइड के कर्तव्यो के बारे में बताया। गाइड कनिष्का देतवाल, माही ,प्रज्ञा, साक्षी, हर्षिता ,महिमा ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।